गांधी जयंती पर मंडी शहर में निकलेगी प्रभात फेरी

मंडी, 26 सितम्बर। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को मंडी शहर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभात फेरी सुबह 6 बजे सेरी मंच से आरंभ होगी। यह प्रभात फेरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, बालकरूपी मंदिर, चौबाटा बाजार, भगवाहन मोहल्ला, सनातन धर्म सभा और पोस्ट ऑफिस से होकर पुनः सेरी मंच पहुंचेगी। इसके उपरांत संकन गार्डन कॉम्प्लेक्स की परिक्रमा करते हुए गांधी चौक पर संपन्न होगी, जहां  राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी में गणमान्य व्यक्ति,  राजनीतिक दलों के नेता, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। https://tatkalsamachar.com/chamba-news-startup-scheme/सभी प्रतिभागी शहर की परिक्रमा करते हुए भजन गायन करेंगे। प्रभात फेरी के उपरांत गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना और कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।

उपायुक्त ने नगर निगम को गांधी चौक के आसपास सफाई व्यवस्था और सजावट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, वहीं पुलिस प्रशासन को प्रभात फेरी के दौरान आवश्यक प्रबंध करने को कहा गया है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर  राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश को आत्मसात करें।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *