उपमंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत कुंडूनी गांव में हाल ही में आए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के बीच राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी गांव पहुंचे और राहत शिविरों तथा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सुरक्षा और वास्तविक नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने के लिए आज पुलिस विभाग द्वारा गांव की ड्रोन मैपिंग भी करवाई गई है।

राहत शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाईं। एसडीएम ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं। जिन परिवारों को अस्थायी रूप से किराये पर मकान लेना होगा, उन्हें सरकार की ओर से किराये का भुगतान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जो वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के घरों में ठहरे हुए हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से राहत सामग्री, तिरपाल और राशन किट वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार को कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा तथा एसएचओ सकीनी कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाई।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *