तमिलनाडु में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. रविवार को प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि कई मामलों में छूट भी दी गई है. वैसे संस्थान जो मौजूदा वक्त में 50 फीसदी स्टाफ के साथ ऑफिस में काम कर रहे हैं. उन्हें यह संख्या 75 फीसदी तक करने की छूट दी गई है. सख्ती सिर्फ कंटेंमेट जोन में लागू रहेगी. राज्य सरकार ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए यह बात कही है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि एक अगस्त से बिना एसी वाले होटलों में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ लोगों को खाना खिलाया जा सकता है. हालांकि ढील के दौरान सभी लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अनिवार्य होगा. सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक होटल में खाना खाने की छूट होगी. जबकि रात नौ बजे तक पार्सल भेजा जा सकेगा.
सभी मंदिर, मस्जिद और चर्च, जिनकी रेवेन्यू 10,000 से कम है वो लोगों के लिए खोले जा सकते हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें सभी मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) फॉलो करना होगा. वहीं सब्जी की दुकानें शाम सात बजे तक खोली जा सकेंगी. वहीं फर्नीचर, टैक्सटाइल और अन्य अकेली दुकानें भी शाम सात बजे तक खुली रहेंगीं.
ई-कामर्शियल के जरिए सभी तरह के सामान मंगवाए जा सकेंगे. एक राज्य से दूसरे राज्य या फिर एक जिले से दूसरे जिले में घुसते हुए ई-पास दिखाना अनिवार्य होगा. सभी शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे. साथ ही सभी नागरिकों से ट्रिप पर ना निकलने की अपील की गई है. सार्वजनिक वाहनों पर पाबंदी जारी रहेगी.