देश में कोरोना के कारण लगाए गए चौथे लॉकडाउन का वक्त 31 मई को ख़त्म होने वाला है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसके बाद सरकार पांचवा लॉकडाउन लगाने जा रही है. दिल्ली से छपने वाले लगभग सभी अख़बारों में लॉकडाउन 5.0 से जुड़ी ख़बरें पहले पन्ने पर हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय जानने के बाद इस विषय पर प्रधानमंत्री से बात की है, जिसके बाद 31 मई की रात से पहले लॉकडाउन 5.0 के नए दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं.
नए दिशानिर्देशों के अनुसार जून 1 से 13 शहरों को छोड़ कर देश की बाकी जगहों से पाबंदियां हटा ली जाएगी. देश में संक्रमितों की कुल संख्या का 70 फीसदी इन्हीं 13 शहरों से आए हैं. ये शहर हैं – दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूवर.
लॉकडाउन के पांचवे चरण में कुछ नियमों के साथ धार्मिक स्थलों को खोला जा सकता है, हालांकि मॉल और रेस्त्रां बंद रखे जा सकते हैं. चूंकि मेट्रो के रूट अधिकतर उन शहरों में जो कंटेनमेंट ज़ोन में हैं इस कारण हो सकता है कि मेट्रो को चलने की इजाज़त न दी जाए.
संभव है कि लॉकडाउन 5.0 के दौरान गृह मंत्रालय के जारी किए दिशानिर्देशों के लागू करने में राज्यों को अधिक आज़ादी दी जाए. अख़बार कहता है कि उम्मीद की जा रही है कि रविवार को मोदी नए दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दे सकते हैं. देश में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद से इसे चार बार आगे बढ़ाया गया है.