Kullu :  उपायुक्त कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र मे मतदान संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

    0
    3
    Kullu-Election-Bjp-Congress-Tatkal-Samachar
    Deputy Commissioner Kullu and District Election Officer Ashutosh Garg told here today that all the preparations related to polling have been completed in all the four assembly constituencies of Kullu district.

    उपायुक्त कुल्लू एवं एव जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों मनाली ,कुल्लू ,बंजार तथा  आनी विधानसभा क्षेत्र मे मतदान संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आज 8 महिला मतदान दल को छोडकर सभी मतदान दल अपने अपने गंतव्य के लिए  रवाना हो गए हैं,महिला मतदान दल कल अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। https://www.tatkalsamachar.com/chamba-122-polling-parties/उन्होने बताया कि आज शाम तक  मतदान दल अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को सभी मतदान केंद्र स्थापित कर लिए जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि जिले में 568 मतदान दलों का गठन किया गया है । प्रत्येक दल के साथ 4 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। इस प्रकार जिले मे मतदान कार्यों में 2272 कर्मचारी व अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 328 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है।

    निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण तरीके के सम्पन करने के  लिए 600 पुलिस के जवान, 660 होमगार्ड्स के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

     आशुतोष गर्ग ने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं इसी प्रकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 157 मतदान दल, बंजार विधानसभा क्षेत्र में 155 मतदान दल तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान दल अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं।

     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 4 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जो मनाली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली के नए भवन में, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर में, बंजार विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगलौर में तथा आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के  8 मतदान केंद्रों का पूरी तरह से संचालन महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा जोकि जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जिनमें मनाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला अलेउ तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला नसोगी, कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत कृषि उपनिदेशक कार्यालय ढालपुर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढालपुर, का खोरीरोपा- 2 ढालपुर मतदान केंद्र को महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है।

    विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला, होर्नगाड़ तथा राजकीय डिग्री कॉलेज बंजार में महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है। आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोखूधार में महिला संचालित मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिले में 49 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है जहां पर 55 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। 

    उन्होंने बताया कि 288 मतदान केंद्रों पर बेबकास्टिंग

    व  सीसीटीवी  द्वारा निगरानी की व्यवस्था की गई है

    संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।

    उन्होंने बताया कि जिले में 3 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां मतदान दल को लगभग 7 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना होगा जिनमें एक मतदान केंद्र कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के तहत तथा 2 मतदान केंद्र बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं। इसी प्रकार 9 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां मतदान दल को 5 से 7 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना होगा जिनमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा बंजार में 3 मतदान केंद्र शामिल है। जिले में 282 मतदान केंद्र सड़क के किनारे स्थित है,जबकि 168 मतदान केंद्रों  की दूरी सड़क से 500 मीटर के लगभग है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here