Kuldeep Singh Pathania: वृद्धावस्था पेंशन मामलों के भुगतान को डाक  विभाग पंचायत स्तर पर शिविरों का करे आयोजन—विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह  पठानिया

0
28
tatkal samachar-bjp-congress-politics-Postal Department
Postal Department should organize camps at Panchayat level for payment of old age pension cases – Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह  पठानिया ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन मामलों   के भुगतान को लेकर  अधिक्षक डाक  विभाग पंचायत स्तर पर  विशेष शिविरों का आयोजन कर  लाभार्थियों को पेंशन वितरण करना सुनिश्चित बनाएं । 
विधानसभा अध्यक्ष ने यह निर्देश आज बचत भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के गैर सरकारी सदस्य द्वारा रखी गई मांग पर जारी किए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने ज़िला मुख्यालय स्तर पर पार्किंग की समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन को नगर परिषद चंबा के तहत उपयुक्त स्थल चयनित कर पार्किंग स्थल के रूप में अधिसूचित करने को कहा ।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को माई का बाग, सुलतानपुर व ओबड़ी मोहल्ले में मल निकासी योजना के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए की योजना से छूटे हुए घरोंhttps://www.youtube.com/watch?v=6SvzTmMBdik को भी जोड़ा जाना सुनिश्चित बनाया जाए ।
बस स्टैंड चुवाड़ी से एसडीएम कार्यालय की तरफ के संपर्क मार्ग में नाली बनाने की रखी गई शिकायत के संदर्भ में विभागीय प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि आरसीसी तकनीक के आधार पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने ज़िला में किसानों- बागवानों की सुविधा के लिए विभिन्न उपमंडलों में विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए मामला तैयार कर निदेशालय को भेजने के निर्देश भी दिए ।
उन्होंने ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज़िला की विभिन्न सड़कों में ब्लैक स्पॉट को सुधारने तथा आवश्यकता के अनुरूप क्रैश बेरियर लगाने को भी कहा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सलूणी बाजार में पार्किंग निर्माण को लेकर संबंधित विभागों को संयुक्त कार्रवाई कर प्राक्कलन तैयार करने को कहा ।
उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को ज़िला में बेहतर https://tatkalsamachar.com/international-yoga-day-2/ परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के तहत आपातकालीन वार्ड में भर्ती रोगियों की सुविधा के लिए
महाविद्यालय प्रबंधन को तत्काल अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगति में निर्धारित समय सीमा के भीतर भारत संचार निगम द्वारा मोबाइल टावर शुरू करवाने को कहा ।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने को लेकर भी निर्देशित किया।
बैठक में 50 से अधिक गैर सरकारी सदस्यों ने विभिन्न मदों को प्रस्तुत किया। इनमें से अधिकांश का मौके पर समाधान किया गया तथा शेष मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।
बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने किया।
इस अवसर पर गैर सरकारी सदस्यों में धर्म सिंह पठानिया, कमल ठाकुर, यसवंत सिंह खन्ना, राजीव कौशल सहित उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।
Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here