पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए फटाफट

0
6

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों (Govt Oil companies) ने आज नए साल के पहले दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) लगातार 25वें दिन भी स्थिर रहे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का भाव देखें तो बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये जबकि डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. हालांकि 20 नवंबर से 15 बार बढ़ोतरी से पेट्रोल 2.55 पैसे/लीटर महंगा हो चुका है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है

महानगरों में पेट्रोल डीजल का दाम

इंडियन ऑयल (India Oil) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये, 85.19 रुपये, 90.34 रुपये और 86.51 रुपये प्रति लीटर हैं. दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर, कोलकाता में 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं और चेन्नई में 79.21 रुपये प्रति लीटर है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here