Kinnaur News : जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति किन्नौर की बैठक आयोजित

0
39
Coordination-Committee -Himachal-Pardesh-Kinnaur-Tatkal-Samachar
Meeting of District Level Review and Coordination Committee Kinnaur held

जिला स्तरीय समीक्षा एवं समन्वय समिति किन्नौर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त विजय कुमार ने की।


सहायक आयुक्त ने उपस्थित सरकारी तथा निजी बैंकों के अधिकारियों को जिला के निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए तथा उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ प्रदान करने को कहा।


उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को फसल बीमा योजना एवं स्वयं सहायता समूहों के लिए रिवोल्विंग फंड एवं आसान ऋण सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा ताकि वे आत्मनिर्भरता की और अग्रसर हो सके एवं सशक्त बन सकें। https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-board-appealed/ उन्होंने सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए दी जा रही ऋण सुविधा का ब्यौरा लिया तथा समीक्षा कर इस योजना के समग्र प्रचार-प्रसार पर बल दिया ताकि जिला के युवा इस योजना का लाभ उठा सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके।


इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषकों एवं पशुपालकों को ऋण उपलब्ध करवाने पर बल दिया ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल सके और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि संभव हो सके। https://youtu.be/rhU6ccweSkI?si=Kcf3pCM0jMt8svoJ जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रोहित सांगवान ने बैठक का संचालन किया तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरू लाल नेगी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. ओ.पी बंसल सहित सरकारी एवं निजी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here