किन्नौर : आबिद हुसैन को जे.एस.डब्लयू प्रबंधन द्वारा कचरा संग्रहण वाहन भेंट किया गया.

0
24
JSW-Management-Tatkal-Samachar.Com
Waste collection vehicle presented to Abid Hussain Sadiq today by JSW Management

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक को आज जे.एस.डब्लयू प्रबंधन द्वारा कचरा संग्रहण वाहन भेंट किया गया। प्रबंधन द्वारा यह वाहन काॅरपोरेट सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत भेंट किया गया। इस वाहन का उपयोग सांगला कलस्टर के तहत आने वाली 7 पंचायतों रकच्छम, छितकुल, कामरू, चांसू, सांगला, बटसेरी तथा थेमगरंग से कचरा इकट्ठा कर कूपा स्थित ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र तक पहुंचाने में किया जाएगा।

उपायुक्त ने प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य से स्थानीय लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सूखा तथा गीला कचरा के वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन करने के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से जिले के सांगला स्थित कूपा तथा पवारी में ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र स्थापित किए गए हैं।  

इससे पूर्व उपायुक्त को जे.एस.डब्लयू प्रबंधन द्वारा संचालित जिंदल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य तथा छात्राओं ने सफाई बैंक आॅफ इंडिया कैम्पेन के तहत कोविड काल में एकत्रित किए गए 100 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को पवारी स्थित ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र में निष्पादन के लिए सौंपा।

उपायुक्त ने कहा कि जिंदल विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है। इससे जिले के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने में आगे आएं ताकि जिले के आपार सौदर्यं का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, परियोजना अधिकारी जे.एस.डब्लयू कौशिक मौलिक, सी.एस.आर प्रमुख विनोद पुरोहित, जिंदल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विक्रम नेगी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here