उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला के राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में वन विभाग किन्नौर, एन. सी. सी, एन. एस. एस, रोवर्स एंड रेंजर्स इकाईओं, इको क्लब व मेरा युवा भारत,किन्नौर के सयुंक्त तत्वाधान में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और उपस्थित लोगों को पेड़ों व वनों की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में ग्लोबल वार्मिंग को कम करने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ों की अहम भूमिका है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम वनों का सरंक्षण करें व अधिक से अधिक पौधरोपण करें ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ व संरक्षित पर्यावरण प्राप्त हो सके।

राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान ने भी पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनों को महाविद्यालय की समय-समय पर सामाजिक कल्याण, सांस्कृतिक गतिविधियों, जन चेतना व स्वच्छता कार्यक्रमों में भूमिका से अवगत करवाया।

जिला युवा अधिकारी शुभम चन्द्रन ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण अभियान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, वन विभाग और मेरा युवा भारत किन्नौर को पौधरोपण अभियान के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों को वृक्षारोपण की प्रतिज्ञा दिलवाई।

इस दौरान राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ के 100 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकारhttps://tatkalsamachar.com/shimla-drug-free-himachal/ के पौधे भी वितरित किए गए और अपने घर-गांव में उपयुक्त स्थान पर पौधरोपण कर उनका पालन-पोषण करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, राजकीय महाविद्यालय के एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शेर सिंह नेगी व मीडिया प्रभारी डॉ. शांता कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *