हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), प्रागपुर के खेल मैदान में किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें तथा सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, मंच सज्जा, आमंत्रण, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य प्रबंधों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के दौरान पुलिस विभाग के सांस्कृतिक दल एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आमंत्रित सांस्कृतिक दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *