शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में प्रस्तावित श्री राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिस पर कुल 5 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज निर्माण स्थल के निरीक्षण के उपरांत दी।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी शैक्षणिक परियोजना के लिए 1.50 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो तथा इसे निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।


इससे पूर्व विधायक केवल सिंह पठानिया ने 7.35 करोड़ रुपये की लागत से एफडीआर तकनीक के माध्यम से निर्मित की जा रही रैत–झीरबल्ला सड़क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वर्षा के दौरान सड़क को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।


निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं तथा निर्माणाधीन सड़क को लेकर उनके सुझाव प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास सूद, अधीक्षण अभियंता बी.एस. ठाकुर, अधिशासी अभियंता नीरज जसवाल, प्रधानाचार्य रैत शमशेर भारती, पंकज बलौरिया, मुकेश मन्हास, वीरेन्द्र, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *