Relief materials distributed to 200 disaster-affected families in Rait, kits given only by Singh Pathania
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत में लगभग 200 आपदा प्रभावित परिवारों को एमरीकेयर संस्था के सौजन्य से घरेलू उपयोग की किटें वितरित कीं।
इस अवसर पर प्रभावित परिवारों से संवाद करते हुए केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बरसात के दौरान आई आपदा के समय हर प्रभावित परिवार को यथासंभव सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राहत मैनुअल में संशोधन कर इसे और अधिक जनहितैषी बनाया गया है,
ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में प्रभावित परिवारों को समयबद्ध एवं प्रभावी सहायता मिल सके।
उन्होंने एमरीकेयर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने सेवा भावना के साथ आगे आकर यह मानवीय कार्य किया है, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी एवं एटीसी प्रभारी सुनंदा पठानिया, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, रीना पठानिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, सरिता सैनी,एमरीकेयर संस्था के संजय परमार तथा पंकज पंडित तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज प्रदेश सचिवालय शिमला से भारत और भूटान के…