स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत जनजातीय जिला किन्नौर में 14 सितम्बर से 01 अक्तबूर, 2024 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता अभियान के सफल कार्यन्यवन के दृष्टिगत आज जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।


उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में 13 सितम्बर, 2024 को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जिसका विषय ‘स्वभाव स्वछता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि जिला किन्नौर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला के कल्पा, निचार एवं पूह विकास खण्डों सहित पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन बारे जागरूक किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा साडा के सफाई कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। https://tatkalsamachar.com/una-news-myaswami-annadurai/ उपायुक्त ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जिला के पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभागों को आपस में समन्वय स्थापित करने को भी कहा ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके और जिला के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।


खण्ड विकास अधिकारी पूह एवं जिला विकास अधिकारी अभिषेक बरवाल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा जिला में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।


बैठक में उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरू लाल नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश सेन, https://youtu.be/B9eM-krueY8?si=zQrJiFwoYhwdYWKh जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अभिषेक शर्मा, प्रधानाचार्य डाईट कुलदीप नेगी, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक एचाआरटीसी पीयूष शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. ओ.पी बंसल व जनजातीय महिला कल्याण परिषद की अध्यक्षा रत्न मंजरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *