चीन में ही खलने लगे शी जिनपिंग.

0
10

चीन में ही खलने लगे शी जिनपिंग, पूर्व सहयोगी ने कहा- बेलगाम सत्ता ने दुनिया का दुश्मन बना दिया,चीन के धनाढ्य वर्गों और सीनियर अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए बने सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रोफेसर ने शी जिनपिंग पर आरोप लगाया है कि उनकी नीतियां देश को खत्म कर रही हैं. चीन के राष्ट्रपति सेंट्रल पार्टी स्कूल के अध्यक्ष होते हैं. ऐसे में इसी स्कूल की प्रोफेसर का राष्ट्रपति की आलोचना करना काफी अहम है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने ही देश में अपने ही पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर पड़ा है. सेंट्रल पार्टी स्कूल से निलंबित की गईं प्रोफेसर काई शिया ने कहा है कि राष्ट्रपति के हाथों में बेलगाम सत्ता रहने से चीन दुनिया का दुश्मन बन गया है.बता दें कि काई शिया को सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन से निष्कासित कर दिया गया है. इसके पीछे एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जो कि माना जा रहा है कि काई शिया का है. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में काई शिया ने शी जिनपिंग की आलोचना की है.

प्रोफेसर काई ने अपनी सुरक्षा के ख्याल से चीन को छोड़ दिया है. सेंट्रल पार्टी स्कूल ने कहा कि उनकी टिप्पणी ने देश की साख को नुकसान पहुंचाया और इससे गंभीर राजनीतिक समस्याएं पैदा हुईं.

काई शिया ने कहा, ” शी के शासनकाल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी चीन के लिए प्रगति की ताकत नहीं रह गई है, वास्तव में ये लोग चीन के विकास के लिए बाधक बन गए हैं.” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि सिर्फ मैं ही नहीं हूं जो पार्टी छोड़ना चाहती हूं, कई लोग हैं जो पार्टी छोड़ना चाहेंगे. मैंने कई साल पहले पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था जब मेरे बोलने के लिए जगह नहीं बची थी

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here