भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने भारत में जापान के राजदूत से बातचीत की.
जापान के राजदूत सतोषी सुज़ुकी ने इसके बाद ट्वीट कर कहा, ”भारत के विदेश सचिव श्रृंगला से अच्छी बातचीत हुई. एलएसी पर हालात की जानकारी देने और भारत सरकार की सीमा पर शांति पूर्ण समाधान की कोशिश के लिए मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. जापान उम्मीद करता है कि संवाद के ज़रिए सीमा विवाद का समाधान हो जाएगा. जापान सीमा पर यथास्थिति में एकतरफ़ा बदलाव का विरोध करता है.”
जापान पूर्वी एशिया में भारत का सबसे अहम रणनीतिक साझेदार है. इसके साथ ही जापान एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी में भी शामिल है.
जापान, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप के कई देश चीन के हाल में उठाए गए क़दमों का खुलकर विरोध कर रहे हैं.