कोरोना वायरस से दुनिया के अधिकाश देश प्रभावित है। इस वायरस से बचाव के लिए अब तक 130 से अधिक वैक्सीन की ट्रायल चल रही है। इनमें से कई वैक्सीन ने तो ट्रायल के कई चरणों में सफलता हासिल की है। इसी बीच कोरोना की वैक्सीन बनाने को लेकर भारत की एक बायोटेक कंपनी की अमेरिका की रिफाना इंक नामक फार्मा कंपनी के साथ बड़ी डील हुई हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन को बनाने से लेकर उसके वितरण का काम यह भारतीय कंपनी करेगी। इस काम के लिए भारत की पैनासिया बायोटेक लिमिटेड कंपनी अमेरिकी कंपनी के साथ साझेदारी करेगी। पैनासिया और रिफाना दोनों अपने क्षेत्रों में वैक्सीन को बनाने और बेचने का काम करेंगे।