भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता शुरू हो गई है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इस वार्ता के लिए दिल्ली में हैं. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने समकक्षों का स्वागत किया, जिसके बाद बैठक शुरू हुआ. इस दौरान कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
भारत की ओर से पाकिस्तान और आतंकवाद के मसले को उठाया जा सकता है, साथ ही लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के साथ जारी तनाव भी चर्चा का विषय बन सकता है.भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता काफी अहम है , जहां दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री आपस में कई विषयों पर मंथन करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा, विदेश नीति से जुड़े कई बड़े मसलों पर मंथन हो सकता है. इस बातचीत का मुख्य फोकस BECA समझौते पर हस्ताक्षर होना है.