IGMC News: आईजीएमसी में विधायक हरीश जनारथा का दौरा: सुविधाओं पर मरीजों ने व्यक्त की संतुष्टि

0
7
MLA Harish Janratha-IGMC shimla -tatkal samachar
MLA Harish Janratha visits IGMC: Patients express satisfaction over facilities

शिमला के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने अचानक इमरजेंसी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, नए उपकरणों और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया।

विधायक जनारथा का यह दौरा मरीजों की समस्याओं को समझने और अस्पताल में हाल ही में जोड़ी गई आधुनिक सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना था। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के हर विभाग में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध नए उपकरणों और तकनीकी सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया।

विधायक जनारथा ने वहां मौजूद मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा और यह जानने की कोशिश की कि वे अस्पताल की सुविधाओं से कितने संतुष्ट हैं। उन्होंने मरीजों से यह भी पूछा कि क्या उन्हें नई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। मरीजों ने विधायक को बताया कि अस्पताल में दी जा रही नई सेवाओं से वे बहुत प्रसन्न हैं।
एक मरीज ने कहा, “पहले हमें बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब आईजीएमसी में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं।”

आईजीएमसी में हाल ही में उन्नत तकनीक वाले उपकरणों की स्थापना की गई है, जिसमें आधुनिक एमआरआई मशीन, सीटी स्कैनर, और आपातकालीन सेवाओं के लिए नई तकनीकी सुविधाएं शामिल हैं। मरीजों ने बताया कि इन सुविधाओं से उनके इलाज की प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है।
इसके अलावा, अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों की देखभाल के तरीके को भी सराहा गया। Shimla: मुख्यमंत्री ने नवाजे 21 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी – खिलाड़ियों को 14.77 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान – Tatkal Samachar मरीजों ने कहा कि अब उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता और हर मरीज को समय पर इलाज मिल रहा है।

निरीक्षण के बाद विधायक हरीश जनारथा ने कहा, “आईजीएमसी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता रही है। यहाँ की व्यवस्थाएं देखकर मुझे खुशी हो रही है कि हमारे मरीज अब उन्नत और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार की कमी होगी, तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।

मरीजों और उनके परिवारजनों ने विधायक और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिमला जैसे क्षेत्र में इतनी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्वास्थ्य क्षेत्र में इस प्रकार के सुधार होते रहेंगे।

यह दौरा न केवल आईजीएमसी की उन्नत सुविधाओं को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह भी बताता है कि सरकार और प्रशासन मरीजों की देखभाल और उनकी सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक जनारथा का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here