IGMC में तंत्रिका विभाग द्वारा मल्टीपल स्क्लेरोसिस सप्पोर्ट मीट का किया गया आयोजन
शिमला के IGMC में तंत्रिका विभाग द्वारा मल्टीपल स्क्लेरोसिस सप्पोर्ट मीट का आयोजन किया गया इस मौके पर निदेशक मेडिकल एजुकेशन डॉक्टर रजनीश पठानिया बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे वहीं इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभागार में उपस्थित लोगों से सीधा संवाद किया और मल्टीपल स्क्लेरोसिस रोग के बारे में बताया कि ये क्यों और कैसे होता है। इस मौके पर तंत्रिका विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सतीश शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक ऐसा रोग है जो नर्व सिस्टम से संबंधित है इसमें मस्तिष्क को संकेत पहुंचाने वाली कोशिकाओं में क्षति हो जाती है वजह से मस्तिष्क को संकेत धीमी गति से पहुंचता है। और इसका क्या उवचार है यही जानकारी सांझा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
