हिमाचल प्रदेश में बार्डर (Border) को खोलने के निर्णय के बाद अब लोगों की आवाजाही की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही एचआरटीसी (HRTC) की बसों का दूसरे राज्यों में परिचालन शुरू होने वाला है. इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू करने की दिशा में सरकार काम कर रही है. इसके लिए एसओपी (SOP) बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
हमीरपुर में एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा है कि सरकार जल्द ही इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू करेगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी को कोरोना माहमारी के दौरान काफी घाटा हुआ है और लोगों में कोरोना का खौफ बन गया है.
हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग शुक्रवार को होगी. विधानसभा की कार्यवाही के बाद मीटिंग होगी. इस दौरान मीटिंग के दौरान भी बसों के बाहरी राज्यों में परिचालन को लेकर चर्चा की जाएगी.