[metadata element = “date”]

शिमला. पीजी परीक्षाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) तैयारियों में जुटा है. 15 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं (Exams) में करीब 60 हजार छात्र पेपर देंगे. एचपीयू (HPU) के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने कहा कि प्रदेशभर में 38 परीक्षा केंद्र (Examination Center) बनाए गए हैं. प्रश्न-पत्र और आंसर शीट्स भेज दी गईं हैं, केवल एग्जाम ड्यूटी लगाना बाकी है. जल्द ही ड्यूटी लगा दी जाएंगी. कोरोना संकट (Corona) को देखते हुए जिस तरह यूजी में सोशल डिस्टेंस के साथ साथ अन्य सावधानियों और निर्देशों के तहत पेपर करवाए जा रहे हैं, उसी तर्ज पर पीजी के छात्रों को परीक्षाएं देनी होंगी.

यूजी के तर्ज पर पीजी परीक्षाएं करवाईं जा रही हैं, छात्रों को घर के नजदीकी परीक्षा केंद्र में पेपर देने की सुविधा दी गई है. पीजी परीक्षाओं में सबसे ज्यादा परेशानी बाहरी राज्यों और हिमाचल के दूर-दराज के छात्रों को होंगी. परीक्षा केंद्र आसपास न होने की सूरत में उन्हें शिमला आना पड़ेगा, लेकिन यहां ठहरना सबसे बड़ी परेशानी है क्योंकि हॉस्टल खोलने पर प्रशासन ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. हिमाचल से बाहर कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. जल्द फैसला नहीं लिया गया तो लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और उपरी शिमला के कुछ क्षेत्रों से लेकर कई जिलों के दुर्गम इलाकों के छात्रों को खासी परेशानी आएगी.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *