Shimla: मुकेश अग्निहोत्री बने डिप्टी-सीएम, शपथग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे

    0
    3
    HimachalPradesh-Elections-Delhi-Congress-Shimla
    Mukesh Agnihotri becomes deputy-CM, swearing-in ceremony tomorrow at 11 am

    हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. गुलबर्गा में हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की. इसके बाद खड़गे ने गांधी परिवार से बात कर सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई. पार्टी के बाकी नेताओं से चर्चा कर शाम को सुक्खू के नाम की घोषणा की गई. पार्टी का कहना है कि निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री #MukeshAgnihotri जिन्हें शीर्ष पद के लिए विवाद में भी माना जाता था, डिप्टी सीएम के रूप में काम करेंगे।

    दो दिनों की गहन पैरवी और अटकलों के बाद, कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू #SukhwinderSinghSukhu को हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया है।https://www.tatkalsamachar.com/election-pratipha-sukhwinder/ शिमला में कांग्रेस(Congress) विधायक दल की बैठक हुई जहां कांग्रेस आलाकमान के फैसले की घोषणा की गई हिमाचल प्रदेश (Himachal Praadesh) में नादौन निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार के विधायक और राज्य में कांग्रेस की चुनाव समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री(Chief Minister) पद के लिए मैदान में तीन उम्मीदवारों में से एक के रूप में उभरे थे।

    शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका: कल शपथ समारोह में राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. भुपिंदर हुड्डा और प्रतिभा सिंह ने कहा कि हाई कमान का फैसला मंजूर हैं. अब प्रभारी पर्यवेक्षक राज्यपाल के पास जा रहे हैं. सभी 40 विधायकों के साइन वाला लेटर राज्यपाल को सौपेंगे

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here