हिमाचल की देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हरा दिया है. नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को चुनाव हराया है. वहीं हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.

देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर की जीत तय है. वे 7 हजार 860 वोट से आगे हैं. अब सिर्फ एक राउंड की वोटिंग बाकी रह गई है.

हिमाचल की नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 3548 वोटों से बीजेपी https://tatkalsamachar.com/chamba-news-mukesh-repswal/ प्रत्याशी केएल ठाकुर से आगे चल रहे हैं.  हरदीप सिंह बावा को 19592 और केएल ठाकुर को16044 वोट मिले हैं.

हिमाचल की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 18319 वोट मिले हैं. https://www.youtube.com/channel/UCwBI_olOJUSK8kcrjeriXcw वहीं कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 17576 वोट मिले हैं. आशीष शर्मा 743 वोटों से आगे है.

हिमाचल की नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 3548 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर से आगे चल रहे हैं.  हरदीप सिंह बावा को 19592 और केएल ठाकुर को16044 वोट मिले हैं.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *