हिमाचल : राजीव शुक्ला को बनाया नया कांग्रेस प्रभारी

0
6

[metadata element = “date”]

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल (Rajni Patil) की विदाई हो गई है. कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें अब प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) को प्रभार सौंपा है. वहीं हिमाचल के शिमला से संबंध रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में स्थान मिला है. वहीं, चंबा (Chamba) के डलहौजी से विधायक और पंजाब (Punjab) की 6 साल तक प्रभारी रही आशा कुमारी को भी भारमुक्त किया गया है. उनके बदले अब हरीश रावत पंजाब का जिम्मा सौंपा गया है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल को जम्मू एंव कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव-2017 से पहले उन्हें हिमाचल का प्रभारी बनाया गया था. अब प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला को दायित्व सौंपा गया है. रजनी पाटिल को हिमाचल में कांग्रेस संगठन के साथ तालमाल बिठाने में कई चुनौतियां पेश आई थी. क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और संगठन में तकरार उनके कार्यकाल में चरम पर थी

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here