[metadata element = “date”]
हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Assembly) में कोरोना वायरस की एंट्री हुई है. भाजपा विधायक रीता धीमान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनके पॉजिटिव मिलने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, रीता धीमान (Reeta Dhiman) सोमवार देर रात को जारी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय अब सभी मंत्रियों-विधायकों की टेस्टिंग को लेकर मंथन कर रहा है. रीता धीमान ने मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में भाग लिया था. इससे पहले वह भाजपा विधायक दल की मीटिंग में भी पहुंची थीं.
हिमाचल में अब तक कुल केस
हिमाचल में सोमवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. चंबा की 80 साल की बुजुर्ग महिला को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. वृद्धा का कोविड टेस्ट लिया तो वह पॉजिटिव निकला. इसके बाद सोमवार सुबह महिला को धर्मशाला कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर से पीड़ित किन्नौर के पूह के 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. प्रदेश में सोमवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. कांगड़ा 49, मंडी में 48, ऊना में 28, सोलन 74, हमीरपुर 20, लाहौल 11, शिमला 7, बिलासपुर 12, चंबा 7 और सिरमौर में 6 मामले आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7660 पहुंच गया है. 2234 सक्रिय और 5359 मरीज ठीक हो गए हैं. सोमवार को 183 और मरीज ठीक हो गए हैं.