आज दिनाक  10 /09/24 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरीकी अध्यक्षता  में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिकसमीक्षा  बैठक का  आयोजन किया गया  जिसमे राधा कृष्णन गवरमेंट मेडिकलकालेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शर्मा, जिला  कार्यक्रम अधिकारी डा.राकेश ठाकुर, डा. अजय अत्री, डॉ. कमलजीत सिंह  व सभी खण्ड चिकित्साअधिकारी,  स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,  लेखाकार, ब्लाकप्रोग्राम मैनेजर उपस्थित रहे l

    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की विस्तार से चर्चा की गई और जिला के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गएकि सभी खण्डों के राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीमों की मासिक समीक्षा बैठक की जाए  और सभी टीमें साप्ताहिक सूक्ष्म योजना तैयार करेंऔर उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व बच्चे के  टीकाकरण का डाटा सही व समय पर एक्सेल शीट  पर  पंजीकृत करें  और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सही समय पर पहचान  व जाँच करें  l उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  के दौरान हर महीने की 9 तारीख
को गर्भवती महिला की सही तरीके से जांच होनी चाहिए  और इसकी रिपोर्टिंग भी समय पर की जानी चाहिए https://tatkalsamachar.com/una-news-awareness-camp-2/  और उन्होंने यह भी कहा की आशा कार्यकर्ता जो घरपर नवजात शिशु की देखभाल के लिए सात बार जाती हैं  उनका स्वास्थ्यकार्यकर्ता के द्वारा समय – समय पर पर्यवेक्षण भी किया जाना चाहिए की वे घर का दौरा करने जाती भी हैं की नहीं l

उन्होंने इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गएकि  परिवार नियोजन  का लक्ष्य पूरा करने के लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भकाल से ही उनकी परिवार नियोजन  के तरीकों को अपनाने के लिए काउंसलिंगकीजानी चाहिए l

 उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करेंतथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं https://youtu.be/B9eM-krueY8?si=afZXDsbSChBHwvxh तथा विभिन्न कार्यक्रमों केअंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *