The 77th Republic Day will be celebrated with great enthusiasm in Hamirpur
77वां गणतंत्र दिवस जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला एवं उपमंडल स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परेड में अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इनकी सूची एसपी कार्यालय को भेजें, ताकि इन संस्थानों की टुकड़ियों को परेड की रिहर्सल में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए। इसके लिए पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रतिभागियों की रिहर्सल करवाएं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों और सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभाग ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों और अन्य लोगों की सूची उनकी उपलब्धियों के संक्षिप्त विवरण सहित 20 जनवरी तक जिला प्रशासन को प्रेषित करें।
अमरजीत सिंह ने आयोजन स्थल पर सलामी मंच और फ्लैग पोस्ट के निर्माण, पेयजल, शौचालय, सफाई, बिजली आपूर्ति, प्रतिभागियों के जल-पान और अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी दिए।
बैठक में नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, जिलाधीश के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार, डीएसपी नितिन चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…