। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग कार्य के चलते वार्ड नंबर 5, 6 और 7, प्रताप गली, अणु कलां, अणु पंचायत घर, घनाल कलां और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 27 सितंबर को मौसम खराब रहता है तो यह कार्य 5 अक्तूबर को किया जाएगा।
- December 5, 2025
Share: