Hamirpur : मिनी मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में शिवाली और पुरुष वर्ग में चमन लाल रहे अव्वल

    0
    9
    Hamirpur-Election-BjP-Congress-Tatkal-Samachar
    Shivali in women's category and Chaman Lal topped in men's section in mini marathon race

     मतदाताओं को जागरुक करके शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने एक विशेष पहल करते हुए रविवार को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह मिनी मैराथन दौड़ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई तथा उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में संपन्न हुई।


     अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन में तीन श्रेणियों के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। https://www.tatkalsamachar.com/congress-election-bjp/ इनमें पहली श्रेणी में 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं, दूसरी श्रेणी में 15-25 वर्ष के पुरुष और तृतीय श्रेणी में 50 वर्ष से ऊपर के पुरुषों एवं महिलाओं ने भाग लिया। महिला वर्ग में शिवाली प्रथम, ऋचा शर्मा द्वितीय और राशि तृतीय रही। पुरुष वर्ग में चमन लाल प्रथम,  अनिश चंदेल द्वितीय और रोहित शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि  50 प्लस वर्ग में रवि शर्मा प्रथम, रूप लाल द्वितीय और जगदीप कौंडल तृतीय रहे और महिला वर्ग में तारो देवी विजयी रही। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने तीनों श्रेणियों की दौड़ में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: तीन हजार, दो हजार व एक हजार रुपए की नगद पुरुस्कार राशि, सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वीप हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर जितेंद्र सांजटा, एसडीएम हमीरपुर मुनीष सोनी, बीडीओ हमीरपुर अवनीत, एसएचओ हमीरपुर संजीव गौत्तम, जिला खेल अधिकारी पूर्ण कटोच, एथलेटिक्स कोच राजेंद्र कुमार और एसडीएम व बीडीओ स्टाफ मौजूद रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here