[metadata element = “date”]
हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है. छह बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मनाली के शिवा केशवन को अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया गया है. वहीं, हमीरपुर से हॉकी (Hockey) कोच रोमेश पठानिया का नाम भी द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा गया है.
एशियन लूज चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतकर शिवा ने देश का नाम चमकाया है. विश्व कप में 100 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज कर थी. शिवा की इस उपलब्धि पर मनाली में खुशी का माहौल है.
हॉकी इंडिया के कोच रहे रोमेश वर्तमान में प्रदेश हाकी एसोसिएशन के सचिव हैं. रोमेश हमीरपुर के गसोटा गांव से संबंध रखते हैं. साल 2003 में उनके नेतृत्व में सब जूनियर टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. 29 अगस्त को खेल सम्मान की घोषणाएं की जाएंगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोनों को बधाई दी है.