कल देर रात परम श्र(ेय योगट्टषि स्वामी रामदेव जी महाराज जो अन्तर्राष्ट्रीय योगासन पफेडरेशन के
अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं उन्होंने अपनी वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से 25 देशों के प्रतिभागियों को आशीर्वाद
दिया। उल्लेखनीय है कि अर्न्तराष्ट्रीय योगासन ग्लोबल योगस्टार कंटेस्ट में 25 राष्ट्रों के 3750 प्रतिभागियों ने
भागेदारी की थी, जिसमें देश-विदेश के पफोटो और वीडियो को मंगवाकर योगासन खेल के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों
प्रशिक्षकों ने, कोचेज ने, पदाध्किारियों ने चेक किया, चयनित किया और उसके बाद पफाइनल राउण्ड में
व्यक्तिगत रूप से श्रनकहमे ;जजद्ध ने आसन करवाकर देखें। साथ ही संगीतमय योगासन की प्रस्तुतियाँ करवाई
गईं।
उल्लेखनीय है कि इन प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थियों ने अपने कला-कौशल का, खेल-भावना का परिचय दिया।
और 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से आरम्भ हुई यह प्रतियोगिता दो महीने के बाद कल रात्रि को विजेताओं
की घोषणा के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न प्रान्तों के विजेताओं की सूची इस प्रकार है, अर्न्तराष्ट्रीय
विजेताओं की सूची इस प्रकार है।
इस कार्यक्रम को अर्न्तराष्ट्रीय योगासन पफेडरेशन ;प्ल्ैथ्द्ध के महासचिव डॉú एच.आर. नागेन्द्र जी ने भी सम्बोध्ति किया। उन्होंने कहा कि माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी और परम श्र(ेय स्वामी जी महाराज का यह सपना है कि योगासन खेल के रूप में विश्वपटल पर स्थापित हो, ओलम्पिक तक पहुँचे। यह हमारा सौभाग्य है कि हम भारत की इस विध को विश्व मंच पर पहुँचाने के लिए नामित हुए हैं, चयनित हुए हैं। हम सबके प्रयासों से इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस अवसर पर हर्टपफुलनेस संस्थान के
आदरणीय कमलेश दा पटेल जी ने योगासन को व्यक्ति की क्षमताओं के विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक
बताया।
उन्होंने बताया कि जब पी.वी. सिन्ध्ू ;अन्तर्राष्ट्रीय बैटमिन्टन खिलाड़ी एवं ओलम्पिक पदक विजेताद्ध उनसे मिलने
के लिए आईं तो उन्होंने बताया कि वह स्वयं योग करती हैं और योग के माध्यम से अपने मन को सन्तुलित
करते हुए खेल पर पफोकस कर पाती हैं और वह ध्यान की विध्यिों के माध्यम से अपने खेल को और परिष्कृत
करते हुए आगामी ओलम्पिक की तैयारियों में जुट गई हैं। उन्होंने योगासन खेल को विश्व पटल पर ले जाने के
लिए हर्टपफुलनेस संस्थान का पूरा योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होनें कहा कि आगामी 6 महीने में हम एक सौ राष्ट्रों में योगासन खेल को स्थापित करने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन की बहन साध्वी भगवती जी ने अपनी इच्छाओं का प्रकटीकरण करते हुए कहा कि वह योगासन खेल को अग्रसर करने
को तत्पर हैं। और इस प्रकार की दुर्लभ प्रस्तुतियाँ उन्हें आज देखने को मिली। वे बचपन से ही युवाओं को नशे
से, मानसिक तनाव से, एकाकीपन से दूर रखेंगी और उनमें खेल भावना को बढ़ाते हुए उन्हें अनुशासित जीवन
जीने के लिए निरन्तर प्रेरित करती रहेंगी।
उन्होंने परमार्थ निकेतन के पूज्य स्वामी चिदानन्द मुनि जी के आशीर्वाद से इस खेल को अग्रसर करने का पूरा आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है इस कार्यक्रम के मूल सूत्राधर के रूप में गीता परिवार के भाई डॉú संजय मालपानी जी ने एक महती भूमिका निभाई। उन्होंने सभी जजेज और आई.टीकी टीम के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को दो महीने तक लगातार परिश्रमपूर्वक सम्पन्न किया, सपफलतापूर्वक सम्पन्न किया। सबने उनको बधई दी और इस कार्यक्रम के सपफल आयोजन में उनकी टीम के योगदान का भी
आभार ज्ञापन किया। उल्लेखनीय है कि टेक्निकल टीम में श्री उमंग डान जी का विशेष योगदान रहा। बहन
एकता जी और नेशनल योगासन स्पोर्टस पफेडरेशन ;छल्ैथ्द्ध के अध्यक्ष श्री उदित शेठ जी, ;छल्ैथ्द्ध के
महासचिव डॉú जयदीप आर्य जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन में विजेताओं को बहुत मंगलकामनायें दी। साथ ही
यह भी निर्णय हुआ कि हम आने वाले भारत की स्वाध्ीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कुछ विशेष कार्यक्रम
आयोजित करें।
स्वामी रामदेव जी ने घोषणा की-
अन्तर्राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट पफेडरेशन ;प्ल्ैथ्द्ध द्वारा नेशनल योगासन स्पोर्टस पफेडरेशन ;छल्ैथ्द्धए गीता परिवार
और पतंजलि परिवार, हार्टपफुलनेस संस्थान, एस. व्यासा संस्थान के सहयोग से एक कार्यक्रम निर्धरित किया गया
है जिसमें 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वाध्ीनता दिवस के 75 वर्ष माननीय मोदी जी के नेतृत्व में
मनाये जायेंगे।
75 करोड़ सूर्य नमस्कार के के विश्व के विशालतम कार्यक्रम के आयोजन हेतु के लिए परम श्र(ेय योगट्टषि
स्वामी जी महाराज ने विदेश मंत्रालय के सहयोग के साथ-साथ खेल मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय
के सहयोग की अपेक्षा करते हुए भारत सरकार से निवेदन किया कि हम इस आयोजन को एक वृहद आयोजन
में बदलना चाहते हैं। यदि इन मंत्रालयों का योगदान रहा तो निश्चित रूप से साढे़ सात करोड़ युवाओं द्वारा 75
करोड़ सूर्य नमस्कार का एक वृहद लक्ष्य पूर्ण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के अन्तिम चरण में विदेश के जितने हमारे कोर्डिनेटर का आभार ज्ञापित किया गया। अमेरिका के
कोर्डिनेटर श्री शेखर अग्रवाल जी, यू.के. की कोर्डिनेटर माता श्रीमती सुनीता पोद्दार जी, अÚीका की कोर्डिनेटर
बहन स्वाती शाह जी, जापान के श्री आशुतोष जी, एशिया के भाई लवदेव जी-नेपाल से, इत्यादि ने अपना वृहद
योगदान दिया। और उन्होंने आगे भी इसे अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए अपना संकल्प दोहराया।
उल्लेखनीय है कि ;छल्ैथ्द्ध के अध्यक्ष श्री उदित शेठ जी ने घोषणा की कि इसी वर्ष में अगस्त-सितम्बर में
खेलो इंडिया के लिए अपनी कार्ययोजना को अन्तिम रूप देंगे। खेल प्रतियोगिताओं का तहसील, जिला स्तर से
लेकर राष्ट्र स्तर तक का आयोजन करेंगे, जिसमें डेढ़ लाख प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि वह खेल मंत्रालय ;ै।प्द्ध का, और माननीय खेल मंत्राी जी और प्रधनमंत्राी जी का हृदय से आभार
ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने परम श्र(ेय स्वामी रामदेव जी के नेतृत्व में योगासन को खेल के रूप में मान्यता प्रदानकी है और हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि हम इस खेल भावना को आगे रखते हुए आगे बढें़गे। कुछ लोग
अपने निजी स्वार्थों के कारण अपने-अपने गुटों के माध्यम से काम कर रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि अलग
रूप से कार्य कर रही संस्थायें नेशनल योगासन स्पोर्टस पफेडरेशन ;छल्ैथ्द्ध में आयें और मिलकर खिलाड़ियों
के हित के लिए योगासन खेल को बढ़ावा देने के लिए उसे प्रयासरत करें।