जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्रधानाचार्य अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपूरा जिला बिलासपुर में कक्षा छठी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश पाने के लिए वे सभी छात्र/छात्राएं जो इस समय जिला बिलासपुर के किसी भी राजकीय विद्यालय/राजकीय अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय/सर्वशिक्षा अभियान केन्द्र/एन0आई0ओ0एस0 में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे हैं, वे सभी छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा हेतू 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 10 अप्रैल, 2021 की होगी।
 उन्होंने बताया कि आवेदन आॅनलाइन ही करें, आॅफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बैबसाइट  www.navodaya.gov.in      एवं www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html  पर 15 दिसम्बर, 2020 तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की समस्या के लिए आवेदक/अविभावक विद्यालय के फोन नम्बर/हेल्प डेस्क नम्बर 01978-280342 व 94181-14501 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *