बिलासपुर 22 दिसम्बर:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में 25 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक चलाए जा रहे है हिम सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोविड-19, क्षयरोग, कुष्टरोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि रोगों के लक्षणों की पहचान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जा कर मौखिक सम्वाद करके जानकारी हासिल कर रहीं हैं और जिन लोगों में लक्षण पाए जा रहें है विभाग उनकी विस्तृत जानकारी एकत्रित कर आवश्यक होने पर सैंपलिंग भी कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आयुवेदिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, जिला प्रशासन, सभी सरकारी विभागों एवं गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओ, संगठनों आदि का सहयोग लिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य कोविड-19 रोगियों, क्षयरोग कुष्टरोगियों, मधुमेह और उच्च रक्तचाप आदि की पहचान करना है इसमें विशेष कर कमजोर आयु वर्ग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रत्येक घर में प्रचार प्रसार सामग्री के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिला बिलासपुर में लगभग 500 टीमें गठित की गई है, इन टीमो में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इत्यादि पैरामैडिकल कर्मी इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो वे 104 नंबर पर डायल कर उपलब्ध कर सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि जो कर्मचारी इस अभियान में लगे हैं उन्हें सही-सही जानकारी दें और इन बीमारियों से संबन्धित कोई भी बात न छुपाएं, ताकि हम सभी इन बिमारियों से निजात पा सके।