सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पाँच विशेष उड़ाने चलाई जाएंगी. इनमें क़रीब एक हज़ार भारतीयों को वापस लाया जाएगा.
भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विशेष उड़ाने संचालित करने जा रही है. सऊदी अरब से पहली उड़ान कल रियाद से कोझीकोड के लिए चलेगी. इसमें लगभग 200 लोगों को जगह मिलेगी. दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक़ क़रीब साठ हज़ार लोगों ने वापस भारत लौटने के लिए आवेदन किया है.
दूतावास के मुताबिक़ फ़िलहाल ‘उन लोगों को ही भारत लाया जा रहा है जिन्हें लौटने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.’ सऊदी अरब दूतावास के एक अधिकारी ने कहा, ‘’हम सभी आवेदनों की समीक्षा कर रहे हैं. सबसे पहले सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंद को जगह दी जाएगी.’ वहीं सऊदी अरब में रह रहे भारतीयों में बेचैनी बढ़ती जा रही है.
लॉकडाउन में फंसे लोग किसी भी तरह से घर लौटना चाहते हैं. एयर इंडिया की विशेष उड़ानों के ज़रिए लोगों को वापस लाया जा रहा है. लोगों से टिकट ख़रीदने के लिए कहा गया है. बीबीसी से बात करने वाले लोगों ने कहा, ‘हम रात भर एयर इंडिया की वेबसाइट खोलते रहे.
अब बताया गया है कि दूतावास से लिस्ट मिलने के बाद लोगों से संपर्क किया जाएगा.’ इन विशेष उड़ानों के लिए लोगों को टिकट ख़रीदने होंगे. रियाद से दिल्ली की उड़ान के टिकट की क़ीमत 1023 सऊदी रियाल यानी लगभग बीस हज़ार रुपए है.