आंध्र प्रदेश के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से आठ लोगों की मौत !

0
12

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने से आठ लोगों की मौत हो गई है. वहाँ चारो तरफ़ अफरातफरी का माहौल है.

विजाग के पुलिस कमिश्नर आरके मीना ने बीबीसी तेलुगू को बताया है कि तीन लोगों की मौत प्लांट के पास हुई और पांच लोगों की मौत किंग जॉर्ज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. अब तक गैस रिसाव शुरू होने की वजह पता नहीं चली है. प्लांट के मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने आसपास के पाँच गाँवों को ख़ाली करा दिया है और उन्हें मेघाद्री गेड्डा और दूसरे सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. कइयों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ़ होने की शिकायत की है.

ख़ासकर बुज़ुर्गों और छोटे बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

यह केमिकल प्लांट एलजी पॉलिमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है. 1961 में बना यह प्लांट हिंदुस्तान पॉलिमर्स का था जिसका 1997 में दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अधिग्रहण कर लिया था.

ज़िला अधिकारी विनय चांद ने कहा है कि 200 लोग इस हादसे से बीमार हुए हैं. कहा जा रहा है कि स्टाइरीन गैस लीक हुई है. जब गैस लीक हुई तो लोग सोए हुए थे. सभी को इलाज के लिए भेजा रहा है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here