ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देश भर कि प्रसिद्ध झीलों में दिखने वाली फ्लोटिंग जैटी अब पौंग झील में भी देखने को मिलेगी वाइल्ड लाइफ विभाग ने पौंग लेक का पर्यटन कि दृष्टि से पूरी तरह विकास करने का प्लान करीब साढ़े चार करोड़ रूपय व्यय कर प्रदेश सरकार को भेजा था जिसे प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है पर्यटन कि दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध पौंग लेक रामसर साईट को विकसित करने के लिए भोपाल कि फर्म द्वारा निर्मित फाईबर बोट पौंग लेक पहुँच गई है यहाँ पर हर वर्ष सर्दियों में एक लाख से भी अधिक माईग्रेटीड विदेशी परिंदे पहुँचते हैं और इस लेक कि खूबसूरती को चार चाँद लगाते हैं इसी के चलते वाईल्ड लाईफ विभाग ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिय फ्लोटिंग जैटी का ट्रायल पौंग लेक में लिया गया है नई मंजिले नई राहें’ योजना के तहत हाईटेक बोट और फ्लोटिंग बोट के लिए सरकार ने वाइल्ड लाइफ विभाग को 55 लाख रूपए दिए थे इसके बाद भोपाल कि फर्म को बोट तथा पांडूचेरी कि फर्म को फ्लोटिंग जैटी बनाने का जिम्मा सौंपा गया था।