Spraying of fertilizers in fields at four places in Himachal through drones -----Union Minister of State for Agriculture Shri Ram Nath Thakur
केन्द्रीय कृषि राज्य मन्त्री श्री राम नाथ ठाकुर ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की हिमाचल प्रदेश में चार स्थानों पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा ड्रोन तकनीक के माधयम से खेतों में खाद का छिड़काब किया जा रहा है / उन्होंने बताया की इस समय देश के 22 राज्यों में 1094 सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा ड्रोन तकनीक के उपयोग से खेतों में खाद का छिड़काब किया जा रहा है /उन्होंने बताया की केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के शशक्तिकरण के लिए शुरू की नमो ड्रोन दीदी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 से वर्ष 2025-26. तक 1261 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है ताकि कृषि क्षेत्र में बिकसित तकनीक को प्रमोट किया जा सके और कृषि की लागत को कम करके किसानों का
मुनाफा बढ़ाया जा सके उन्होंने सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की अग्रणी फ़र्टिलाइज़र कंपनियों ने बर्ष 2023 -24 के दौरान सेल्फ हेल्प ग्रुप की ड्रोन दीदियों को कृषि क्षेत्र में उपयोग के लिए 1094 ड्रोन बितरित किये हैं /उन्होंने बताया की इन 1094 ड्रोन
में से 500 ड्रोन “नमो ड्रोन दीदी योजना “के अन्तर्गत वितरित किये गए है /उन्होंने सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की ड्रोन दीदी योजना के अन्तर्गत आंध्र प्रदेश में 106 .असम में 28 , बिहार में 32 , छत्तीसगढ़ में 15 , गोवा में 1 , गुजरात में 58 , हरियाणा में 102 , हिमाचल में 4 ,
जम्मू कश्मीर में 2 झारखण्ड में 15 , कर्नाटक में 147 ,केरल में 51 , मध्य प्रदेश में 87 ,महाराष्ट्र में 60 ,ओड़िशा में 16 , पंजाब में 57 ,राजस्थान में 36 ,तमिलनाडु में 44
,तेलंगाना में 81 ,उत्तर प्रदेश में 135 ,उत्तराखंड में 3 और पश्चिम बंगाल में 14 स्थानों पर कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के माध्यम से खेतों में खाद का छिड़काब किया जा रहा है /
उन्होंने बताया की नमो दीदी योजना के अन्तर्गत प्रदान किये गएhttps://tatkalsamachar.com/una-news-heavy-rainfall/ 500 ड्रोनों के उपयोग पर किये गए अध्ययन में यह पाया गया है की ड्रोनों के उपयोग से कृषि क्षेत्र में
सुधार हुआ है और किसानों की आमदनी और दक्षता में बढ़ाबा हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आमदनी में बढ़ाबा हुआ है
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…