Dharamshala News: ’सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई: एडीसी

0
18
plastic:-ADC-himachal-pradesh-kangra-tatkal-samachar
'Action will be taken against those using single use plastic: ADC

’सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए जिला भर में अभियान चलाया जा रहा है इस बाबत वीरवार को एडीसी सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला के क्षेत्रीय अधिकारी वरूण गुप्ता ने बैजनाथ में दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा दो दुकानों में सिंगल प्लास्टिक जब्त किया तथा 14-14 हजार का जुर्माना भी लगाया।
   इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-mothers-milk/ ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा तथा जिला भर में इस बाबत निरीक्षण अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को नहीं बेचें तथा बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें।  
इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध बारे जागरूक भी किया। https://youtu.be/fX3NcvvgvLE?si=-AzYWLXYs7pZfiYU इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ, डीएसपी सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here