अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद डीजीपी संजय कुंडू चीन से लगते सीमांत क्षेत्रों के दौरे पर हैं। कुंडू तीन दिन से लाहौल स्पीति जिले के सीमांत क्षेत्रों में आम लोगों, पुलिस, सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों से फीडबैक व तालमेल के संबंध में बैठकें कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक वह सरचू, काजा और समदो का दौरा कर चुके हैं। आज और कल किन्नौर जिले में सीमांत क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह सीमा क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा का असेसमेंट भी कर रहे हैं।

कुंडू स्थानीय पुलिस के अलावा सीआईडी व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर जानकारी ले रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि चीनी सेना की दो बार भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में घुसने और बॉर्डर के नजदीक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बीच प्रदेश के डीजीपी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। हाल ही में एसपी स्तर के अधिकारी भी सीमांत क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। अब अधिकारियों के सर्वे के बाद केंद्र को भेजी गई रिपोर्ट के हर पहलू को डीजीपी खुद भी परख रहे हैं। इस दौरान जो कमियां सामने आएंगी, उनकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजी जाएगी।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *