ऊना (5 जनवरी)- उपायुक्त राघव शर्मा ने आज ‘क्वैस्ट फॉर जस्टिस’ किताब का विमोचन किया। इस पुस्तक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नियमावली की स्टेट्स रिपोर्ट है। डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों योजनाओं चला रही है तथा सभी पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ लेना चाहिए, जिससे वह सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इनका लाभ ले सकें।