[metadata element = “date”]

कोरोना संकट (Corona) के चलते एनसीईआरटी (NCRT) ने सिलेबस को 30 प्रतिशत कम करने के राज्यों (State) को निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों को पढ़ाई के समय मानसिक दबाव न रहे. हिमाचल में शिक्षा विभाग ने पूरा सिलेबस (Syllabus) पढ़ाने का फैसला लिया है.

हिमाचल में सिलेबस कम करने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Thakur) ने शिक्षा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में हिमाचल ने फैसला किया है कि पहली से 12 वीं तक पूरा सिलेबस पढ़ाया जाएगा, लेकिन परीक्षाओं में सवाल 70 प्रतिशत सिलेबस के ही आएंगे और बाकी तीस प्रतिशत सिलेबस के प्रश्न वैकल्पित होंगे. इनके उत्तर देने वाले छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के दौरान इसका लाभ मिलेगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *