नगर निगम शिमला के कार्यालय को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। एमसी के सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना की चपेट में आए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का निजी सहायक नगर निगम कार्यालय में आया था और यहां कई शाखाओं में घूमा था।
बाद में यह कोरोना पाॅजिटिव निकला। इसको देखते हुए एहतियातन एमसी को बंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला को भी आज बंद रखा गया है। कार्यालय में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आने के बाद यह फैसला लिया गया है।