धड़ोग मोहल्ले में कोरोना बेकाबू, चंबा, सिरमौर और ऊना में 49 नए केस…

0
7

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 49 नए मामले सामने आए हैं. चंबा में 23, ऊना में 16 और सिरमौर में 10 मामले सामने आए हैं. चंबा (Chamba) में कारोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. धड़ोग मोहल्ले में फिर से 12 केस मिले हैं. यहां कुल केसों की संख्या 99 पहुंच गई है. मोहल्ले में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात बेकाबू हो गए हैं. कोरोना काल में चंबा में अब तक 253 केस रिपोर्ट हुए हैं. बीते सात दिन में 114 केस आए हैं. इसके अलावा, ऊना (Una) में 16 केस रिपोर्ट हुए हैं.

सिरमौर से 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसमें आठ पांवटा क्षेत्र से हैं. नायब तहसीलदार की पत्नी व बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

चंबा शहर के धडोग मोहल्ले में अब 12 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 60 साल का पुरुष, 15 साल की महिला, 19 साल की महिला, 23 साल की महिला, 43 साल की महिला, 42 साल का पुरुष, 30 साल की महिला, 10 साल का पुरुष, 18 साल का पुरुष, 44 साल की महिला, 80 साल की महिला,27 साल की महिला शामिल हैं. इसके अलावा, चंबा मुख्यालय से 36 साल की कश्मीरी मोहल्ला की एक महिला भी संक्रमित मिली है. यह सभी लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से हुए संक्रमण का शिकार हुए हैं. किहार ब्लॉक के बुनेड गांव का रहने वाला 19 साल का व्यक्ति, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री तमिलनाडु, पॉजिटिव मिला है.

चंबा जिला के खैरी गांव का रहने वाला 36 साल का व्यक्ति, पांगी से लौटा 55 साल का खैरी से एक पुलिस का जवान, कांगड़ा से खैरी लौटा 50 साल का सीआईएसएफ जवान, यूपी के गाजियाबाद से खैरी आया 28 साल का सीआईएसफ का जवान, यूपी से खैरी लौटा 33 साल का सीआईएसफ जवान, कांगड़ा से खैरी आया 61 साल का सीआईएसफ जवान प़ॉजिटिव मिला है. वहीं, कर्नाटक, बैंगलूरू और यूपी से आए तीन जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. हिमाचल में कुल मामले अब 3536 हो गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1200 पहुंच गई है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here