[metadata element = “date”]
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 190 मामले सामने आए हैं. इससे पहले, प्रदेश में एक दिन में इतने केस रिपोर्ट नहीं हुए थे. शुक्रवार को बीते 24 घंटे में जहां दो महिलाओं की मौत (Death) हुई है, वहीं 190 केस भी रिपोर्ट हुए हैं. सोलन में सबसे अधिक एक साथ 76 नए मामले आए हैं. इसके अलावा, चंबा में 32, कांगड़ा में 14, मंडी आठ, सिरमौर 23, ऊना में 8, शिमला सात, हमीरपुर आठ, और कुल्लू में एक केस रिपोर्ट हुआ है.
अब तक 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.शुक्रवार को हुई दोनों मौतों में पीड़ितों के सैंपल मौत के बाद लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तीन दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमित पांच लोगों की जान गई है.
चंबा जिले में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हुई है. शुक्रवार को एक महिला को चंबा से धर्मशाला रेफर किया गया था. 58 वर्षीय महिला ने धर्मशाला ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. संक्रमित महिला चंबा शहर के मोहल्ले की रहने वाली थी. इसके अलावा, चंबा के बगधार समोटी में 84 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हुई है.
सोलन में एक साथ आए 76 मामलों में से 70 बद्दी और नालागढ़ से हैं. परवाणू से एक, सोलन एक, अर्की नौ और चंडी से पांच केस रिपोर्ट हुए हैं. शिमला शहर के कृष्णानगर में एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
हिमाचल में कुल इतने केस
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4728 पहुंच गया है. 1422 सक्रिय मामले हैं. अब तक 3234 संक्रमित ठीक हुए हैं. शुक्रवार को 149 और मरीज ठीक हो गए हैं.सबसे अधिक एक हजार से ज्यादा केस सोलन जिले में रिपोर्ट हुए हैं.