त्योहारों को लेकर CM Yogi ने दिए निर्देश, Corona को लेकर बरती जाए सतर्कता

0
11

सीएम ने कहा है कि बाजारों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. covid-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए. गुरुवार को सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में Unlock व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

अयोध्याः त्योहारों का समय और Corona संकट के अभी बरकरार रहने से स्थिति गंभीर हो सकती है. जहां एक तरफ पीएम मोदी जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं का मंत्र दे चुके हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस ओर से सतर्कता बरतने को कहा है.

दीपावली और आगामी दिनों में छठ होने के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Corona
 के प्रति विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 

दिए जागरूकता के निर्देश
सीएम ने कहा है कि बाजारों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. covid-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए. गुरुवार को सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में Unlock व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. 

न्होंने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने के निर्देश दिये हैं. 
 उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यम के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए. 

ई-संजीवनी का हो व्यापक प्रचार
पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बाजारों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थापित करते हुए इनके माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए. 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here