संक्रमित के प्राथमिक संपर्क में आने से हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

0
20

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए हैं। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमित के प्राथमिक संपर्क में आए थे। सोमवार को कोरोना जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई है। कोरोना सैंपल की‍ रिपोर्ट आने के बाद मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्‍यमंत्री अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद से होम क्‍वारंटाइन थे। बताया जा रहा है वह कार्यक्रम के दौरान ही किसी के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। अब चिंतनीय बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी सीएम जयराम ठाकुर का संपर्क हुआ है।

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह बीते दिनों कोरोना पॉजिट‍िव व्‍यक्‍ति‍ के संपर्क में आने के बाद होम क्‍वारंटाइन थे। दो दिन से काेरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्‍होंने सोमवार को जांच करवाई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई है। वह होम आइसोलेट हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here