हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद काफी कम है. इस सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा, हमने प्रदेश में सख्ती की, हमने शुरू से कर्फ्यू ही लागू किया. आजतक कर्फ्यू ही लागू है. 16 हजार हेल्थ वर्कर लगाए, हर आदमी का टेस्ट किया गया. एक्टिव केस फाइंडिंग का काम हमने बखूबी किया.
कोरोना वायरस पर पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि दो हफ्ते बढ़ा दी गई है. किन-किन सेवाओं में छूट देनी है और लोगों को राहत देने के लिए क्या रणनीति होगी, इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं. इसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को विशेष कार्यक्रम ई एजेंडे में अपनी विस्तृत बात रखी कि कोरोना को रोकने के लिए उन्होंने क्या-क्या उपाय किए.