हमीरपुर: उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कार्यालय परिसर में चलाया सफाई अभियान.

0
13
Hamirpur-Cleanliness-drive-tatkalsamachar.com
Hamirpur: Cleanliness drive carried out in the premises of Deputy Director Higher Education Office.

 केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की ओर से पहली अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया अभियान के तहत बुधवार को उप निदेशक उच्चतर शिक्षा के परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।

Tatkal Samachar: Cleanliness drive carried out in the premises of Deputy Director Higher Education Office.


  इस अभियान के दौरान कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय में साफ- सफाई की और परिसर के आसपास झाडिय़ां काटी। अधीक्षक ग्रेड-1 दीपक शर्मा  ने बताया कि क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत चलाए गए सफाई अभियान में कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरे परिसर की सफाई की।

Tatkal Samachar: Cleanliness drive carried out in the premises of Deputy Director Higher Education Office.

इस अभियान में अधीक्षक ग्रेड-2 सुमन बनयाल और अजय शर्मा, नोडल अधिकारी आईटी विपिन माहिल, जेओए निशा, क्लर्क रीना चन्देल और दीपक शर्मा व अन्य कर्मचारियों ने पूरे परिसर की साफ-सफाई की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here