संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस (प्रीलिमनरी) परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 31 मई को होने वाली थी. 20 मई को स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.
सोमवार को आयोग की विशेष बैठक हुई. इसमें परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया. 4 मई से लॉकडाउन को और दो हफ्ते बढ़ाने के कारण यह फैसला लिया गया. आयोग ने माना कि मौजूदा स्थितियों में परीक्षा और इंटरव्यूज को आयोजित कर पाना मुमकिन नहीं है.
चूंकि इन परीक्षाओं के मार्फत इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन का स्क्रीनिंग टेस्ट भी होता है. लिहाजा, उसे भी टाल दिया गया है. स्थितियों की दोबारा 20 मई को समीक्षा होगी. तभी नई तारीखों के बारे में फैसला लिया जाएगा. इनके बारे में यूपीएससी की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी.